HTML concept of hypertext
Hypertext HTML Language में display किया जाता है । इसका use आप simple text की तरह ही use कर सकते है । इसे simple text की तरह ही store व send किया जाता है ।
परंतु इसकी मुख्य विशेषता यह है । कि यह text अन्य document के साथ relation रखता है । hyper text system में mouse को hypertext को पहचान सकते है ।
तथा document को हम अन्य document से जुड़ा हुआ या related बना सकते है । इन links को hypertext कहते है । इसकी हेल्प से हम complete document बना सकते है ।
hypertext के समान hypertag से related एक or word होता है । “ hypermedia” परंतु इसमे text के अलावा sound movie, picture को भी link किया जा सकता है ।
hypertext के मुख्य advantage यह हे की विभिन्न document को आपस में जोड़ कर एक साथ देख सकते है । परंतु इसका एक disadvantage यह है कि इसमे हम link के time
उन medium का use करना पड़ता है जो हमने बनाए है । जिनकी हमे कोई जानकारी नही है । .
Version of HTML
html के विकास के बाद अब तक कई version market में आ चुके है । जो निम्न है –
- HTML 2.0 – IETF (internet engineeringtask force) के संरक्षण में बनाया गया इसे सन 1994 में use में लाया गया ।
- HTML 3.0 – यह 2.0 से अधिक features वाला version था । परंतु इसमे standard के accordingdesign ना लेने के कारण इसे जल्द ही revise करना पड़ा ।
- HTML 3.2 –यह 1996 में use किया गया था । यह एक उपयोगी version है ।
- HTML 4.0 - यह ज्यादा attractiveversion था । इसमे कई facility provide की गई । जैसे –scripting,frame,style sheet.
|