Webpage
webpage worldwide document को कहते है ।
यह एक word processing document की तरह होता है परंतु इसे बनाने के लिएhtml का use किया जाता है
अर्थात web page web पर उपलब्ध एक hypertext document होता है । Web page दो भागो से मिलकर बना होता है ।
Head -
यह web page का Ist part होता है । जिसमे page का title व अन्य parameters होते है । जिन्हे browser द्वारा use किया जाता है ।
Body -
website normal रूप से web page से मिलकर बना होता है । यह web page hyper link के रूप में एक दूसरे से जुड़े रहते है ।इन web pages में text graphics,movie, soundetc. रख सकते है । कुछ web pages के group के example निम्न है -
www.yahoo.com
www.hotmail.com
www.google.com
Working of the web -
web software client server architecture ध्यान में रखकर बनाया गया । web client एक program है जो document के लिए server पर अपनी request भेजता है ।
web server भी एक प्रोग्राम होता है ।जो request को पूरा करके user client के द्वारा मांगे गए document को client तक पहुचाता है ।
client program किसी भी server से जुड़े हुये computer से अपनी request पूरी कर सकता है और इसमे सभी program अपने –अपने work पर ध्यान केन्द्रित रखते है
और workको स्वतंत्र रूप से आगे बड़ाते है क्योकि server उसी समय work करता है । जब कोई client document की request करता है ।
अत: web process निम्न step में पूरी होती है ।
- किसी program पर work करते समय user किसी hyper link के द्वारा दूसरे document से जोड़ सकते है
- इसके लिए किसी hyper link के माध्यम से addressका use किया जाता है जो दूसरे document और उनके path को बताता है ।
- Server अपने responseके text को भेजकर या text में picture ,sound ,movies को भेजकर define करता है और यह response user या client की screen पर display होता है ।
|