LearnerId:

URL,Domain,Portal


URLs (Uniform Resources Locator) -

Internet पर www द्वारा उपलब्ध किसी भी resources को देखना easy नही है । अत: इसे easy बनाने के लिए सूचना के प्रत्येक page को एक unique id द्वारा निर्धारित किया जाता है । जिसे URL कहते है URL document को इंटरनेट identify करने के लिए एक unique address के रूप में होता है । यह Address Text format में होता है इस Address के द्वारा ब्राउज़र वेब page पर easily पहुच जाता है इसके लिए एक standered addressing scheme का use किया जाता है । URL में alphabet digit or special character हो सकते है । URL का basic structure series format में होता है । जिसे left to right पढ़ा जाता है ।
Example – http: //www.google.com
URL से हमे access किए जाने वाले resources के बारे में निम्न सूचना देता है
i. http – यह server को access करने वाला protocol है ।
ii. www – world wide web
iii.Google – domain name या उस कंपनी का name जहाँ server program run हो रहा है ।
iv. .com – top level domain organization type

Domain names -

Domain names - Domain name Internet पर कई छोटे -2 network का एक बड़ा network बनाते है । यह छोटे network कई computers या छोटे network का group होता है । जो की Domain कहलाते है । अथार्त Internet से जुड़े प्रत्येक network का एक address होता है । जिसे Domain name कहते है । यह Domain किसी organization के type या geographical location को बताते है । प्रत्येक domain name address दो parts में divide होते है । Domain Name System एक डाटा Basic system है । जो की TCP/IP application द्वारा host name or IP address के बीच use किया जाता है । Domain names system internet पर computer को पहचानता है । or यह बताता है कि particular computer किस country में स्थित है । or किस organization के अंतगर्त work कर रहा है । domain name 255 characters का हो सकता है । domain name system के two points होते है ।
i. Host name
ii. Domain names
जैसे – www.yahoo.com में www host name है तथा .com top level domain names or organization name को display करता है । Domain names का hierarchical (group के अन्दर group) organization ही DNS (domain name system) कहलाता है DNS वह computer है जो Domain names को IP address पर convert करता है । Domain Name two type के होते है ।
I. Organizational Domain
II. Geographical Domain

i.Organizational Domain –

इसे Generic Domain Name भी कहते है यह Organization के Type को भी बताते है ।
.com -------- commercial Organizational
.edu ----------- education Organization
.Gov. ------------ nonmilitary government
.Int --------------- international Organization
.mil -------------- military Organization
.Org ------------ non profitable Organization
इसके अलावा वर्तमान में कुछ नये domain name include किये जाने वाले की possibility है ।
Exp - .info, .area, .coop, .pro etc.

ii.Geographical Domain -

Geographical name किसी country के code को बताते है । यह 2 character का होता है ।
.au - Australia
.ca - Canada
.in - india
.ge - Germany
.fr - France
.it - Italy
.mx - Mexico
.pl - Poland
.ru - Russian
.tr - turkey
.dk - Denmark
.il - Israel
.jp - japan
.nz - new Zealand
.pk - Pakistan
.gr - Greek
.uk - united kingdom
.us - united states of America


Portals–

Portals का अर्थ electronic portals होता है । portals उस website को कहते हे जो हमें सामान की खरीदी और बिक्री से related information उपलब्ध करवाती है या e-commerce की facility उपलब्ध करवाती है । जैसे – yahoo. Com एक E – portals है । जो हमें e-mail chatting news advertisement के साथ –साथ सामान की purchase end selling से related or reservation facility उपलब्ध करवाती है । e – portals के द्वारा user घर बैठे कुछ भी खरीद व बेच सकता हे । आज कल अधिकतर companies की website इस concept को follow कर रही है । इस process से user को purchase sale के लिए किये जाने वाले खर्च से छुटकारा मिल जाता है । E –portals द्वारा सामान खरीदने के लिए उस website पर दी गई entries feel up करनी होती है । इसके आधार पर Company अपने agent की help से आपको वह सामान उपलब्ध कर देती है ।

Portal application

i.नौकरी या रोजगार से related information प्राप्त करने के लिए ।
ii. Foreign language सीखने के लिए ।
iii.विश्व में कही भी friend बनाने के लिए उन्हे e – card भेजने के लिए ।
iv. Computer business के बारे में नई सूचना प्राप्त करने के लिए ।
v.Favorites movie store की photograph देखने or उन्हे प्राप्त करने के लिए ।
vi. अपनी website का home page तैयार करने के लिए ।
vii.Desire s/w , games , wallpapers ,etc. download करने के लिए ।
viii. अपना business बिठाने के लिए ।
ix. New व अन्य subject पर सूचना प्राप्त करने के लिए ।
x.Chatting के लिए ।




left right