|
Features of Internet
|
Characteristic /Features of Internet:-
internet की निम्न Features के आधार पर internet की आसानी से समझ सकते है ।
i. A computer network - Internet को Network ऑफ Networks कहा जाता है अत: इसमे लाखो computer आपस में जुड़े है ।
ii. Unorganized – Internet एक Unorganized structure है । अत: यहाँ कोई भी व्यक्ति या organization अपनी information डाल सकता हे ।
or कोई भी user किसी भी information को access कर सकता है ।
iii. Decertarization system - Internet पर किसी एक organization का central control नही होता है ।
iv. Billion files - Internet पर हजारो subject पर based billion files different format में store कर सकते है ।
v. International scope - internet का use 140 contries से अधिक contries द्वारा किया जाता है
अत: इसे एक global network के रूप में पूरे विश्व में use किया जाता है ।
vi. Versatile use – Internet का use प्रत्येक field के व्यक्ति द्वारा किया जाता है ।
इसे किसी एक विशेष field वाले व्यक्ति द्वारा use ना करने से ये versatile हो चुके है ।
vii. Power full – Internet इतना बड़ा network है कि इसे average 30 manual में एक new customer जुड़ता है ।
अत: इसमें प्रतिदिन change होते है ।
Limitation of internet -
i. Centralized control - Internet का कोई authorized owner नही है ।
कुछ Gov. Or international organization ही इसके standard develop करते है ।
ii. Organized – Internet एक organized structure नही है
अत: इसे समझने के लिए हमारे पास कोई subject list या control list उपलब्ध नही हे ।
iii. Authenticate information – Internet पर उपलब्ध information के authentication के लिए कोई organization नही है
अत: इस पर प्राप्त information नकली हो सकती है ।
iv. Unbalance future – internet पर उपलब्ध side या services कभी भी बंद हो सकती है और उनके स्थान पर नई information आ सकती हे ।
v. Easily navigation – internet पर navigation (surfing searching) करना बहुत आसान होता है । परंतु इसके विस्तृत complicate होता है ।
|
|
|
|