LearnerId:

Internet V/S Intranet


Internet-

Internet network of network है । अथार्त Internet में कई network मिलकर एक बड़ा network तैयार करते है । जिसका area www (word wide web) होता है । अथार्त internet द्वारा विश्व में सभी computer आपस में connect होकर सभी subject पर based data transmit का सकते है ।

Intranet –

Intranet किसी organization के Internal Structure होता है । जिसमे उस organization के सभी computer आपस में connect होते है । Intranet चलाने के लिए intranet connection or protocol का use किया जाता है । इंट्रानेट पर हम उस organization से selected information को स्थापित कर सकते है तथा अन्य topic से related information intranet की help से प्राप्त नही की जा सकती है ।

Internet V/s Intranet

Internet

1.Internet का area world wide होता है ।
2.Internet पर प्राप्त होने वाली सूचना public होती है । अथार्त इसका use public news group बनाने में किया जाता है ।
3.Internet अपने स्वय का stander use करता है ।
4.Internet LAN or WAN दोनों को develop कर सकताहै
5.Internet को intranet की side की help के बिना तैयार कर सकते है ।
6.Internet से जुड़ा h/w अधिक capacity वाला होता है क्योकि इस पर transmit होने वाले data का volume intranet के compression में अधिक होता है ।
7.Internet स्थायी connection लगाता है ।अथार्त Internet server 24x 7 on रहता है ।
8.Internet में कोई central objective नही होता है।

Intranet

1.Intranet किसी organization का internal structure होता है
2.Intranet की सूचना का use private group news बनाने के लिए किया जाता है ।
3.Intranet को चलाने के लिए intranet connection on protocol stander use करता है ।
4.Intranet के द्वारा केवल LAN or WAN दोनों को ही develop किया जा सकता है ।
5.Intranet side को Internet side की आवश्यकता होती है ।
6.Intranet में use h/w intranet के compression में कम capacity वाला होता है ।
7.Intranet अस्थायी connection रखता है ।
8.Intranet में central objective के रूप में उस organization का control होता है जिसके लिए उसे बनाया गया है

उपयुक्त point के आधार पर कह सकते है की internet or internet अलग नही है । लेकिन दोनों के central objective में अंतर होता है । Internet किसी company के अंदर or बाहर दोनों जगह केन्द्रित होता है जबकि इंटरनेट का working area company के अंदर होता है ।




left right