LearnerId:

Introduction to Internet


Introduction :–

Internet दो words inter – connection और network से मिलकर बना है । अर्थात जिसका अर्थ है एक ऐसा network जो कई कम्प्युटर को कनैक्ट करके develop किया गया है । जिसकी help से हम आपस में डाटा transmission का कार्य कर सकते है । Internet को use करने के लिए हमें एक pc, modem telephone connection और IP (internet provided) connection की आवश्यकता होती है । Internet को use करने के लिए वेब ब्राउज़र s/w की आवश्यकता होती है ।

Internet को network ऑफ networks कहा जाता है क्योकि इसमें कई छोटे –छोटे network मिलकर एक बड़ा network तैयार करते है । internet से जुड़े प्रत्येक computer information transmission के कुछ rules follow करते है जिन्हे protocol कहते है ।

Internet के आविष्कार में सूचना प्रोघोगिकी को जहा बड़े स्तर पर प्रोत्साहित किया वही इसमे मानव जीवन पर अपना व्यापक प्रभाव छोटा है internet का use आज हर क्षेत्र में किया जा रहा है । जैसे:- science, engineering, business, education, research etc.

वर्तमान में internet काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है internet शब्द का निर्माण इंटरनेट से हुआ है । international network जो आपस में किसी माध्यम के द्वारा जुड़े हुये हो । जब आपका pc किसी internet A/C को file करता है । तो वही host computer बन जाता है ।

इंटरनेट को use करने के लिए हमें एक pc एक pc, modem telephone connection और ISP (internet service provided) connection की आवश्यकता होती है । Internet को use करने के लिए वेब ब्राउज़र s/w की आवश्यकता होती है । Internet से जुड़े प्रत्येक computer information transmission के कुछ rules follow करते है जिन्हे protocol कहते है । TCP ( transmission control protocol) or IP (internet provided) ऐसे ही दो protocol है जिनका use information transmission के लिए किया जाता है

History of internet :-

Internet की History काफी पहले से चली आ रही है । Internet basically सेना की गतिविधियों के लिये तैयार किया गया था । 1960 मे अमेरिका का सेन्य रक्षा विभाग में सर्वप्रथम इसका use किया गया था । जिसे ARPANET (Advance Research Project Agency Network) Name डाला गया ।

Internet का concept 2 Sep. 1960 में को दो computer के बीच Data Transmit करने के लिए develop किया गया था । 1980 के दशक के end में super computer के बीच communication के प्रयास किये गये नेटवर्क के द्वारा collage university को जोड़ा गया । 1990 में USA के public network का interest ARPANET की तरह हुआ 1990 की शुरुआती दौर में internet के कुछ network को exchange permission provide की गई । internet user की वृद्धि or business network services के कारण internet का importance बड़ता जा रहा है ।

वर्तमान में विश्व के लगभग सभी लोग इससे जुड़ चुके है । 1980 के दशक में doctor Berners lee ने एक छोटा computer program लिखा । जिसके द्वारा उन्होने computer द्वारा लिखे document को जोड़ा । जिसे HTML ( hypertext markup language) name दिया गया । 1980 में web online file transfer etc. का कार्य internet banking जुडने से internet की लोकप्रियता काफी बड़ गई । और इंटरनेट कुछ organization से निकलकर आम आदमी के बीच पहुँच गया । internet पर लोगो को जुडने के लिए कुछ ISP company को back bone के रूप में use किया जाता है । india में BSNL, MTNL, reliance etc. company ISP computers है ।



left right