LearnerId:

Web Server


Web Server

WWW के last stage पर जो point सबसे आवश्यक होता है उसे web server कहते है। एक ऐसा computer या program है जो India भर के web browser से आने वाले request को पूरा करने के लिए responsible होता है । web पर html pages को access करना आवश्यक है । web browser के connection को accept करके उसके request वाले html वाले pages को display करने का कार्य करता है । यह work वह HTTP protocol के माध्यम से रहे है । server का work कर रहे है । computer की speed internet connection की speed की तुलना में fast चाहिये । web server की speed के साथ –साथ वह client की तुलना में ज्यादा powerful होना चाहिए । ताकि वह एक साथ कई सारी request को पूरा करने में capable हो सके । web server द्वारा किये जाने वाले वर्क के लिए कुछ special software की आवश्यकता होती है । यह software इस तरह work करते कि इन्हे सभी common software पर work किया जा सके । जैसे – Unix ,Linux windows etc.

Web server software, hardware व operating system के combinationपर जो अपने server platform के लिए select किया है उस पर आसानी से रन करना चाहिए । Web server browser की special data based request को CGI (common get wayinterface) की help से पूरा करता है । web server data base में से desire information को search करके CGI crept की से web server तक पहुँचता है । जो data में header information को add करके result को web browser तक पहुँचता है ।






left right