LearnerId:

WWW (World Wide Web)


WWW

www का concept 1989 में Switzerland सन द्वारा provide किये गया था। इसका आविष्कार document report व अन्य इन्फॉर्मेशन को share करने के लिए किया गया था । www का Istversion 1991 में text base format में आया । 1993 में इसका पहलाversion mosaic के रूप में जनता के बीच लाया गया था जो एक GUI based इंटरफ़ेस provide करता है । www एक प्रकार का डाटा base है जिसका area पूरे world में है । इसमे कोई भी user information प्राप्त कर सकता है । यह internet की help से किया जाता है या यह एक internet or www आपस में समान नही है फिर भी दोनों एक दूसरे पर based है । वास्तव में www internet का एक super set है । जिसे हम internet का GUI base कह सकते है । www एक ऐसा system है जो organization से relation develops करने के लिए use किया जाता है । यह internet files, resources व अन्य facility का use करने की सुविधा प्रदान करता है ।

History of www - www से पहले internet को संचालित करना उससे information प्राप्त करना और उनका use करना अत्यंत जटिल कार्य था । इसमे file कोlocateकरने downloadकरने etc.कार्यो के लिये uniques skill का use करना पड़ता था जो की www के use के बाद आसान हो गया है । Tim Berners Lee को हम www के father के रूप में जानते है । यह SERN के प्रमुख भोतिक शास्त्री थे जो internet के संचालन और उसके use से बहुत निराशा हो चुके थे। अत: उन्होने internet को आसानी से संचालित करेने के लिए एक system develop किया जिसे 1991 में जनता के सामने प्रस्तुत किया । Feb, 1993 national center for supercomputing application (NCSA ) द्वारा इसका पहला version mosaic जनता के लिए provide किया गया । यह एक GUI baseduser friendly web browser था ।







left right