|
ISP(Internet Service Provider)
|
ISP (Internet Service Provider)
ISP किसी user को internet account or e-mail account provide करता है
जो user को internet use करने की permission provide करते है ।
ISP user को यह service provide करने के बदले उससे कुछ कीमत लेता है ।
govt. office or उससे जुड़े organization को यह services free में प्राप्त होती है
ISP, NEP (network entry point) pop जोड़ते है । सामान्यत: प्रत्येक user
ISP connection का use करके अपने computer को internet से जोड़ना चाहते है
तो ISP के माध्यम से internet access करने के निम्न methods है ।
1.Dedicate connection -
एक dedicate connection को use करने के लिये leased line 56 kbps या उससे above 1.544 mbps के LAN या wan को get way router या BRIZE से जोड़ने वाला connection है ।
2.On demand connection
यह connection dedicated line की तरह ही होता है इसमे user आवश्यकता होने पर dialup करके ISP ISDN number dial किया जाता है ।
3.Dialup Shell Account
इस तरह के connection में एक user computer की help से एक ISP computer के साथ connect होता है । user को ISP computer से data manually download करना होता है ।
4.Part Time Connection
यह UUCP (unique to uniques copy protocol) पर based होता है । इसमें organization को e-mail जैसी facility ISP dialup connection के द्वारा निश्चित time Interwell पर provide की जाती है ।
5.Serial line internet protocol and point to point protocol
SLIP, PPP एक ऐसा account है जिसमे user एक internet connection की demand करता है । जिसमे user की सभी application user के कम्प्युटर पर run होती है ।
Types of connectivity
Internet से connect होने के कई methods है ।
Internet किसी commercial product के रूप में develop नही किया गया
अत: इसे किसी विशेष संस्था या स्थान से control नही किया जाता है
इसलिए इसकी connectivity की कोई standard method नही है ।
प्रत्येक user होते है और वे user की requirement के अनुसार उन्हे
network service or connection provide करती है ।
connection का type user के word nature पर depend करता है
की user किस उद्देश्य और कार्य के लिये connection चाहता है ।
अधिक मंहगी service आपको अधिक facility of fax or large
amount data भेजने की capacity provide करती है |
इसके लिये निम्न प्रकार के connection use किये जाते है |
|
|
|
|